Hobby ideas and list of hobbies | interview preparation for interview questions and answers learn in hindi

आज की ये post interview preparation for interview questions and answers में हम सीखेंगे hobby ideas and list of hobbies के बारे में और ये हम हिंदी में सीखेंगे । क्योंकि आपकी hobby से ही interviewer को ये पता चलता है की आप as a person कैसे हो और आप अपने time को किस तरह से utilize करते हो। हम लोग इंटरव्यू देने के लिए चाहे जहाँ भी जाए सबसे पहला interview question यही होत्ता है की introduce yourself या tell me something about yourself.  इससे पहले वाली post में हम लोग ये सिख चुके हैं की how to introduce yourself. अगर आप लोगो ने नहीं पढ़ा है तो पहले आप उस post को पढ़ सकते हो । क्योंकि उसमे हमने बात की है की हमे self introduction कैसे देनी चाहिए।


hobby ideas and list of hobbies for interview questions and answers


interviewer को जब हम अपने बारे में बताते है तो उसमे हम अपनी hobbies के बारे में भी बताते है। और ये बहुत जरुरी है की हम लोग अपनी hobby के बारे में सोच समझ कर और सब कुछ सच बताये। ज्यादातर होत्ता ये है की कुछ लोगो को अपनी hobby के बारे में पता ही नहीं होत्ता या फिर वो लोग ये सोचते रहते है की उन्हें क्या बताना चाहिए और क्या नहीं बताना चाहिए। आज हम इसी बारे में बात करेंगे की हमे क्या बताना चाहिए और क्या नहीं बताना चाहिए

हमे क्या नहीं बोलना चाहिये  :-


दोस्तो सबसे पहले तो हमे ये पता होंना चाहिए की हमे क्या नहीं बोलना चाहिये। क्योंकि अगर हम लोग अपनी hobby के बारे में कुछ ऐसा बोले देंगे जिससे  interviewer के ऊपर bad impression पढ़े तो वो हमे interview में कभी भी सेलेक्ट नहीं करेंगे। जब भी interviewer पूछता है की what would you like to do in a free time या tell me something about your hobby तो वो इसलिए क्योंकि वो आपकी personality को जानना चाहता है। क्योंकि किसी की likes and dislikes से ही ये पता चलता है की वो as a person कैसा है। और जब कोई भी company अपने लिए employee रखती है तो वो positive personality वालो को रखती है ना की negative personality वालो को। इसलिए हमे interview में ये सब नहीं बोलना चाहिए जैसे की -

  • sleeping
  • smoking and drinking

  • time wasting
  • fighting
  • या कुछ भी ऐसा जिससे आपकी personality पे negative असर पढ़े। 


अगर कोई भी अपनी hobbies and interests के बारे में कुछ भी ऐसा बोलता है जिससे वो negative दिखे तो interviewer उसमे ज्यादा intreast नहीं लेगा और कभी भी उसे अपनी company में नहीं रखेगा। 


hobby ideas and list of hobbies :-


  • sports related
  • singing
  • dancing
  • reading books
  • travelling
  • coocking
  • internet surffing
  • blogging
  • या कुछ भी ऐसा जो आपको सच में अच्छा लगता हो। 


क्योंकि अगर आप interviewer से झूठ बोलेंगे या कही से रट्टा रटाया answer बोलेंगे तो जब interviewer आपकी बतायी हुई hobbies से related questions पूछेंगे तो आप उस का answer अच्छे से नहीं दे पाओगे। इसलिए अपनी hobby बताते समय ये जरूर याद रखे की वो genuine हो क्योंकि फिर आप उससे related किसी भी question का answer अच्छे से दे पाओगे। interviewer hobby से related कुछ भी पूछ सकता है की आपको  इसमें क्या अच्छा लगता है या आपको ये क्यों अच्छा लगता है या कुछ भी।

इसलिए आपको अपनी hobby इस तरह से बतानी है जो genuine हो और सामने वाले को लगे की आपके अंदर आपकी hobby की वजह से कुछ positive qualities है जो की unki company के काम भी आ सकती है। जैसे की अगर मैं बोलु की मुझे football पसंद है तो interviewer को indirectly ये भी लगेगा की उससे related जो भी positive qualities हैं वो भी मेरे अंदर होंगी जैसे की -

  • team work
  • discipline
  • hard working


for example : -

अगर आपकी hobby किताबे पढ़ना और cricket खेलना है तो आप answer दोगे की -
My hobbies are reading books and playing cricket.

अब interviewer आपसे इससे रिलेटेड कुछ भी question पूछ सकते है जैसे की -

  • आपकी favorite book कौन सी है 
  • आपका favorite writer कौन है 
  • उस book में आपको सबसे अच्छी बात क्या लगी 
  • अपनी 5 favorites books के नाम बताओ 
  • आपका favorite player कोन सा है 
  • वो आपका favorite क्यों है
  • या कुछ भी जो interviewer का मन हो। 

अगर आपकी ये genuine hobby है तो आप इन सब questions का answer भी बहुत आसानी से और बहुत अच्छे से दे दोगे। क्योंकि जब हम किसी चीज़ को दिल से चाहते है तो हमे उसके बारे में सारी information होत्ती है। और interviewer भी यही देखना चाहता है की जो आप आप बोल रहे हो वो सच है या नहीं कयोंकि अगर आप सच नहीं बोले रहे होंगे तो आप सभी questions का answer अच्छे से नहीं दे पाओगे और interviewer के ऊपर आपका first impression ही गलत पढ़ जाएगा।



ye bhi parhe : -

तो दोस्तों आज की इस post interview preparation for interview questions and answers में हमने सीखा hobby ideas and list of hobbies के बारे में। इस post को बनाने का मकसद ये था की अगर आप लोग इंटरव्यू में अपने आप को introduce करो तो अपने आप को अच्छे से express कर पाओ की आपकी hobbies क्या है मतलब की आपको अपने free time में क्या करना अच्छा लगता है। उम्मीद है की आपको हमारा आज का ये article अच्छा लगा होगा , मैं interview questions and answers से related और भी articles आप के लिए लाता रहूँगा इसलिए आप हमारे ब्लॉग beinspired2all के साथ बने रहे।  धन्यावाद and be inspired.


No comments:

Post a Comment

How to answer Why should I hire you in the interview learn in hindi

Aaj ki is post me hum sikhenge Why should I hire you ka ans. hume kis trah se dena hai matlab ki interview me jab poocha jaayega ki hum aap...