Interview preparation for interview questions and answers | how to introduce yourself learn in hindi

आज की ये post interview preparation for interview questions and answers में हम सीखेंगे की  how to introduce yourself और ये हम हिंदी में सीखेंगे । क्योंकि दोस्तों पहले तो हमे अपने आप को हिंदी में समझ आना चाहिए की हमे बोलना क्या है तभी हम उसे अच्छे से English में  express कर पाएंगे। सबसे पहले तो मैं  आपको ये बता दूँ की ये post fresher students के लिए है।  जैसा की आप सभी को पता है की ज्यादातर हम सभी को ऐसा माहौल ही नहीं मिल पाता है की हम इंग्लिश में बात कर सके. बल्कि ज्यादातर  तो हिंदी भी नहीं बोल पाते है क्योंकि उनके आस पास के सभी लोग फिर चाहे वो दोस्त हो या रिश्तेदार अपनी लोकल भाषा में ही  बात करते है। इसलिए हम भी वही बोलते है और उसी में ज्यादा comfortable होत्ते है।

ye bhi parhe : -


interview preparation for interview questions and answers | how to introduce yourself learn in hindi



लेकिन जब हम लोग इंटरव्यू देने जाते है तो हमसे interview questions english में ही पूछे जाते है और हमे भी interview answers english में ही देने पढ़ते है।  उस time हमे ये समझ ही नहीं आता है की हमे बोलना क्या है और फिर हमारा confidence बिलकुल कम हो जाता है। confidence कम होने के कई कारण हो सकते है जैसे की : -

  • हमे answers आते ही नहीं है। 
  • हमे answers आते तो है लेकिन हम उसे english में बोल नहीं पाते है। 
  • Confidence की कमी होना। 

इससे हमे ये पता चलता है की हम interview answers इसलिए नहीं दे पाते है क्योंकि या तो हममें knowledge की कमी होत्ती है या confidence की। इसलिए मै अपनी पोस्ट interview preparation for interview questions and answers में कोशिश करूँगा की आप सबको ये समझा सकु की interviewer को answers कैसे देने है। 

how to introduce yourself learn in hindi : -


हम लोग इंटरव्यू देने के लिए चाहे जहाँ भी जाए सबसे पहला interview question यही होत्ता है की introduce yourself या tell me something about yourself. फिर उस time ज्यादातर लोग ये सोचने लगते है की मुझे अपने बारे में क्या क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं बोलना चाहिए। दोस्तों सबसे पहले तो मै आपको ये बता दूँ की introduction का कोई fix rule नहीं है।  you have to give self introduction मतलब की आपको अपने बारे में कुछ बताना है की आप कहाँ से हो आप क्या करते हो। फिर आपको अपनी family के बारे में कुछ बताना है। और फिर अपनी hobbies और अपने goal के बारे में बताना है की आप future में क्या बनना चाहते हो।

interviewer ये  question सिर्फ इसलिए पूछता है ताकि वो ये जान सके की :-

  • आप अपने बारे में कितना जानते हो  
  • आप कितने अच्छे  से अपने आपको express कर सकते हो 
  • और ताकि आप relax feel  कर सको।  

ये बात interviewer को भी पता होत्ती है की जो कोयी भी interview देता है वो थोड़ा nervous होत्ता ही है क्योंकि वो लोग भी इस time से गुजर चुक्के है। इसलिए वो लोग ये question करते है क्योंकि सबको अपने बारे में पता होत्ता ही हैऔर जब आप इसका answer दोगे  तो आपका confidence boost होगा। लेकिन कुछ लोग इसका answer देते समय भी nervous feel करते है क्योंकि वो ये सोचते रहते है की हमे क्या बताना चाहिए और कितना बताना चाहिए और इसी वजह से वो अपने आप को अछे से introduce नहीं कर पाते है। तो चलिए दोस्तों हम एक एक करके अपने इंटरव्यू के पहले question की preparation करते है और इस post के लास्ट में हम introduce yourself sample भी पढ़ेंगे एक छोटे से example के साथ। 


हमे सबसे पहले अपना नाम बताना चाहिए और फिर हमे ये बताना चाहिए  की हम कहाँ से है, जैसे की : -
My name is your name and I am from your place .

इसके बाद हमे अपनी higher qulification के बारे में बताना चाहिए और साथ ही अगर आपने कोई diploma किया है तो वो भी बताना चाहिए ।  
I have completed my your higher qulification from your School, College or University name and a one year diploma in your course from your institute .

फिर हमे अपनी family background के बारे में कुछ बताना चाहिए की मेरे father क्या करते है , मेरे mother क्या करते है और हमारे कितने भाई बहन है। 
About my family, my father is a your father's occupation and my mother is a your mother's occupation and we are number of your siblings if any.


इसके बाद हमे अपनी hobbies के बारे में बताना चाहिए की आपको क्या करना अच्छा लगता है। लेकिन आपको अपनी hobbies रट्टा मार के नहीं बतानी है बल्कि जो आपको सच में अच्छा लगता हो और जो logical भी हो। और जिसके बारे में  कुछ बता भी सको क्योंकि interviewer का अगला question आपकी hobby से related हो सकता हैऔर वो कुछ भी हो सकता है। इसके लिए आप हमारी post hobby ideas and list of hobbies पढ़ सकते हो, उसमे हमने इसे पुरी explanation के साथ बताया है।
My hobbies are your hobbies

last में हमे ये बताना चाहिए की हम life में क्या बनना चाहते है।
and i want to be a your goal .

अब हम इसे एक example से समझते है , क्योंकि real life example से समझना और भी आसान हो जाता है।

for example : -

कोई राम  है जो की SHIMLA  से है और उसने अपनी BCA (bachelor's degree) HIMACHAL PRADESH UNIVERSITY से की है। उसने एक साल का computer hardware का diploma भी किया है from abc institute. उसके father government employee है, mother house wife है और उसके दो भायी - बहन हैं। उसे किताबे पढ़ना और क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है। और उसे future में software developer बनना है।
तो अब sample में देखते है की वो self introduction कैसे देता है।

introduce yourself sample


My name is Ram
I am from Shimla

I have completed my BCA from Himachal Pradesh University and a one year diploma in computer hardware from abc institute.

about my family.....my father is a government employee in electrictity department, my mother is a home maker (house wife) and we are three siblings.

my hobbies are reading books and playing cricket

professionally i want to become a software developer.


ye bhi parhe :



इस question का answer देने का कोई fix rule नहीं है। आप अपने तरीके से किसी भी तरह से अपने आपको introduce कर सकते हो वो गलत नहीं होगा बस आपको अपने आपको अच्छे से express करना आना चाहिए।
तो दोस्तों आपको आज की ये पोस्ट कैसी लगी comment कर के जरूर बताये। आज की इस post interview preparation for interview questions and answers में हमने सिर्फ ये सीखा की  how to introduce yourself . interview से related हम और भी questions and answers को एक एक करके हिंदी में अच्छे से learn करेंगे beinspired2all की आने वाली और post में। हमारा ये Blog सभी के लिए है जिसमे हम motivation , relationship , learning से related articles डालते रहते है।  इसलिए हमारे साथ बने रहे। धन्यावाद and be inspired.








No comments:

Post a Comment

How to answer Why should I hire you in the interview learn in hindi

Aaj ki is post me hum sikhenge Why should I hire you ka ans. hume kis trah se dena hai matlab ki interview me jab poocha jaayega ki hum aap...